“फलक”

गज़लों, नज़्मों, कव्वालियों और क्लासिक गीतों का यह चैनल बिना विज्ञापन के चौबिस घंटे उत्कृष्ट संगीत सुनाता है। यदि आप भी जगजीत सिंह, चित्रा सिंह, गुलाम अली, मेहदी हसन, नुसरत फतह अली खान, फरीदा खानम, इकबाल बानो, पंकज उधास, अनूप जलोटा जैसे गायकों के दीवाने हैं तो यह रेडियो चैनल आप ही के लिये है। “फलक” एक सैटेलाइट रेडियो चैनल है और वर्डस्पेस सैटेलाईट रेडियो Worldspace Satellite Radio पर उपलब्ध है।
रेडियो फलक एयरटेल डीटीएच टीवी Airtel Digital TV पर भी उप्लब्ध है। सच में संगीत का एक उत्कृष्ट चैनल है ‘रेडियो फलक’।


Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

just for radio lovers

रेडियो जॉकी

Dil ki Batten