भागदौड़ भरी जिन्दगी में लोगों की खुश रहने और हंसने-हंसाने की चाहत ने भी करियर की नई संभावनाओं को जन्म दिया है। हालांकि इस क्षेत्र में खुद को स्थापित करने के लिए अन्य क्षेत्रों की तरह कड़ी मेहनत की जरूरत होती है। इस क्षेत्र में यदि कोई करियर बनाना चाहता है,तो निम्नलिखित क्षेत्रों में अवसर तलाश सकता हैं। स्टैंडअप कॉमेडियन या मिमिक्री आर्टिस्ट टीवी के हर चैनल पर चल रहे कॉमेडी शो ने स्टैंडअप कॉमेडियन को नई पहचान दी है। कोई जितनी आसानी से खुद पर या दूसरों पर व्यंग्य करके लोगों को हंसा सकता है, उतनी ही आसानी और जल्दी से प्रसिद्धि भी पा सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार,स्टैंडअप कॉमेडियन बनने के लिए कोई कोर्स करना आवश्यक नहीं है, लेकिन अगर कोई चाहे, तो इसके लिए क्रिएटिव राइटिंग या मीडिया से संबंधित कोर्स कर सकता है। वैसे इस हुनर को सीखा नहीं जा सकता, लेकिन इसे प्रैक्टिस के जरिए निखारा जरूर जा सकता है। इसके जरिए शुरुआत में दस हजार रुपये आसानी से कमाया जा सकता है। रेडियो जॉकी इन दिनों रेडियो लोगों के हाथों में आ गया है,तो सबसे ज्यादा लोग रेडियो को ही पसंद कर रहे...
this book is very helpful for student....and radio script writer .......in this book we can see how we can promot our culture with radio feature progammes.....sirohiwall ji exposed many issues related to our society and haryanvi culture in these radio feature in a very intersting way ....................
ReplyDelete