privar

परिवार वो नईया लगाए जो हर मजधार से पार, रिश्तो के च्प्पु से बदल दे जो हर मुशिक्ल धार। सॅस्कारों की पतवार सहना सिखाए जो दुख कि बौछार, घ्रर मे इकदूजे के लिए प्यार जो बनाए सफर को मजेदार, पर अब ये "एकल" शब्द करे इस नयिया को तार-तार, आओ दोस्तो उठो,जागो बचालो इस नईया को फिर इक बार, वरना हो जाऐगें हम हमेशा के लिए इससे बेजार। आबिद गोरखपुरी